इंदौर। कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब तेजी से संक्रमण फैल रहा है. हातोद क्षेत्र में एक साथ 27 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बताया जा रहा है कि, सभी एक ही परिवार के हैं. नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या 5,025 हो गई है. इंदौर में अभी तक 252 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,871 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 875 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में मिले 27 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार - इंदौर न्यूज
इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. सांवेर के बाद अब हातोद क्षेत्र से 27 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. संभावना जताई जा रही है कि, सभी एक ही परिवार के हैं. जिसके बाद इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 5025 हो गई है.
इससे पहले सांवेर में 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अब हातोद क्षेत्र में 27 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इधर हातोद और सांवेर में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपलिंग में जुटी हुई है. ग्रामीणों की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अब तक 28 हजार लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. इनमें से 317 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. विभाग का मानना है कि, ग्रामीण अंचल में लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क आदि का उपयोग कर रहे हैं.
बता दें कि, इंदौर में बुधवार को 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,998 हो गई थी. वहीं इंदौर में बुधवार को 3 कोरोना के मरीजों की मौत हुई थी. उस समय तक जिले में 252 मरीजों की मौत हो चुकी थी. जबकि बुधवार को इंदौर में 33 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे थे. जिलेभर में अब तक 3,871 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 875 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.