इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोविड-19 के 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. जिले में आज 265 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 11673 हो गई है. कोरोना महामारी से चार और लोगों की मौत भी हो गई है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 368 हो गया है. बता दें, जिले में कल भी 247 मामले सामने आए थे.
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. विश्वास सारंग ने ट्वीट किया है ‘मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. भगवान के आशीर्वाद से स्वस्थ हूं. एक हफ्ते होम आइसोलेशन के बाद आपकी सेवा में उपस्थित होऊंगा. डॉक्टर्स, नर्सेज और सभी का धन्यवाद आभार जिन्होंने मेरा ध्यान रखा. आप सबकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए सहृदय आभार'.
उज्जैन में 16 नए कोरोना पॉजिटिव