इंदौर। पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है, वहीं ऐसे आरोपियों को भी पुलिस पकड़ रही है जो लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर की एमआईजी पुलिस ने लिस्टेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. जब आरोपी का पिछला रिकॉर्ड खंगाला तो उसकी उम्र से अधिक उसके अपराधों का ग्राफ है.
25 की उम्र और 26 अपराध दर्ज, आरोपी को फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार - क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा
एक खूंखार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो आपराधिक मामलों में लिप्त है. आरोपी होली के लिए शराब जमा कर रहा था.
एमआईजी पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र का लिस्टेड आरोपी होली पर क्षेत्र में शराब बेचने के लिए प्रयास कर रहा था. इसी सूचना के आधार पर एमआईजी पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उसके पास से शराब जब्त की. जब पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने लेकर आई और उसका रिकॉर्ड खंगाला गया तो उसकी उम्र 25 साल थी. लेकिन उसके अपराधों का ग्राफ उसकी उम्र से ज्यादा है. इस रिकॉर्ड में हत्या की वारदात को अंजाम देना, लूट, डकैती, मारपीट और अन्य तरह के अपराध दर्ज हैं.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है, वहीं आने वाले दिनों में पुलिस ऐसे कई और आरोपियों की धरपकड़ करने वाली है जो लगातार क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.