इंदौर। जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के प्रयासों के मद्देनजर करीब 25 वार्डों के 2 हजार बच्चों का Sero Survey कराया जाएगा. केंद्र शासन और राज्य की गााइडलाइन के अनुसार किए जा रहे सर्वे से संक्रमण रोकने के लिहाज से एंटीबॉडी की वास्तविक स्थिति का पता तत्काल चल सकेगा. यह सर्वे 18 वर्ष से कम आयु वाले 3 आयु वर्ग के बच्चोंं का होगा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने 40 सर्वे टीम का गठन किया है.
लॉटरी निकालकर किया 25 वार्ड का चयन
शनिवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद लॉटरी निकालकर शहर के 25 वार्ड का चयन किया गया. इस दौरान मंत्री सिलावट ने निर्देश देते हुए कहा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. उनके स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं सजग रहें. उन्होंने पालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों का सीरो सर्वे जरूर करवाएं.
तीन आयु वर्ग के में होगा सर्वे
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि यह सीरो सर्वे केंद्र और राज्य शासन द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के अनुसार कराया जा रहा है. इसमें हर चयनित बच्चों का सर्वे होना अत्यंत जरूरी है. जिले में लगभग 8 से 10 लाख की आबादी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की है. अभी इनका टीकाकरण नहीं हुआ है, इसलिए इन्हें सुरक्षित रखना अत्यंत जरूरी है. यह सर्वे तीन आयु वर्ग में कराया जा रहा है. सर्वे एक से 6 वर्ष तक के दो सौ बच्चों, 6 से 9 वर्ष तक के चार सौ बच्चों और 10 से 18 वर्ष तक की आयु के 1,400 बच्चों का होगा.
Fourth Sero Survey के लिए बनाई प्लानिंग, 40 टीमें बनाकर लोकल लेवल पर होगा सर्वे