इंदौर। शहर में कोरोना मरीजों की गिनती लगातार बढ़ रही है, इसी के चलते एहतियात के तौर पर इंदौर की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. बावजूद इसके लोग कई गैरकानूनी तरीके और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर दूसरे राज्यों से इंदौर पहुंच रहे हैं, ऐसे ही कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस पकड़कर कार्रवाई की है.
ट्रक में छिपकर गुजरात से इंदौर आए मजदूर पकड़ाए, किए गए क्वारेंटीन
इंदौर में पुलिस ने ट्रक में छिपकर आ रहे 25 मजदूरों को पकड़ लिया है, ये सभी गुजरात से इंदौर आ गए हैं, फिलहाल इन्हें क्वारेंटीन में रखा जाएगा.
इंदौर के ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी को मिली सूचना मिली थी कि एक ट्रक में कुछ लोग गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर पहुंच रहे हैं. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो एक ट्रक के छुपे 25 से ज्यादा लोग मिले जो अहमदाबाद से इंदौर आ गए हैं. इन सभी को शिप्रा चेकिंग पॉइंट पर पकड़ा गया है, फिलहाल पकड़े गए युवक मजदूर वर्ग के हैं. मजदूरों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पकड़े गए इन मजदूरों की जांच की जाएगी और फिर उन्हें क्वारेन्टीन में रखा जाएगा.
इंदौर पुलिस अब सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है और इसी कड़ी में जांच के दौरान ये मजदूर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.