इंदौर। राज्य साइबर सेल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ केमिकल के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. वहीं राज्य साइबर सेल की टीम इस पूरे मामले में लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. एक अन्य नाइजीरियन को पकड़ने के लिए राज्य साइबर सेल की टीम विभिन्न जगहों पर गई है.
तिहाड़ जेल से रिमांड पर लाई पुलिस :सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ केमिकल के नाम पर 24 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को साइबर सेल की टीम ने तिहाड़ जेल से रिमांड पर लेकर आई है, जबकि मास्टरमाइंड नाइजीरियन का भी प्रोटेक्शन वारंट पुलिस को मिल गया है, उसे तिहाड़ जेल से लाने के लिए एक टीम भेजी गई है. एक आरोपी की मौत हो चुकी है. एक अन्य आरोपी की मुंबई पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है. साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इंदौर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ अफ्रीका से केमिकल मंगवाकर देने के नाम पर 24 लाख की ठगी हुई थी. इस मामले में एक आरोपी सोनू नागर को साइबर सेल की टीम तिहाड़ जेल से रिमांड पर लेकर आई थी, जबकि दूसरे आरोपी डोसी का भी प्रोडक्शन वारंट पुलिस को मिल गया है. उसे टीम 3 मई को तिहाड़ जेल से लेकर आएगी.