इंदौर।ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. इस गिरोह ने एक शख्स से 24 लाख रुपए ठगे हैं. राज्य साइबर सेल को फरियादी ने बताया कि रोहित इंटरप्राइजेज के नाम से विभिन्न मोबाइल नंबरों से बातचीत कर orizo extract खरीदने के संबंध में बातचीत हुई. यह केमिकल जानवरों की बीमारी कैंसर, किडनी की बीमारी इत्यादि रोगों में दवाई बनाने के काम आता है. आरोपी द्वारा आवेदक से अलग-अलग तारीख पर 24 लाख की राशि ली गई. इसके बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल से की. राज्य साइबर सेल ने रोहित इंटरप्राइजेज के मुंबई दफ्तर जाकर जांच की. इस दौरान जानकारी मिली कि रोहित इंटरप्राइजेज का संचालक सोनू इसी तरह से अन्य राज्यों के अपराध में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
दिल्ली पुलिस ने दी पूरी जानकारी :इसके बाद राज्य साइबर सेल ने दिल्ली पुलिस से संपर्क करते हुए दिल्ली के तिलक नगर पुलिस थाने पर अपराध के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जानकारी लगी कि सोनू निवासी गौतम बुद्ध नगर, डोसो उर्फ डोनट्स निवासी कल्याण, मुंबई, जगदीश पोल निवासी ठाणे रॉकी उर्फ विकास आरोपी हैं. आरोपी सोनू और डोसा के तिहाड़ जेल में होने व जगदीश का जमानत पर बाहर है. वहीं आरोपी रॉकी उर्फ विकास की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु होने की जानकारी लगी.