इंदौर। खंडवा से इंदौर आ रही यात्री बस को सिमरोल के पास कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिसमें 22 यात्री घायल हो गए. घायलों को महू के मध्य भारत अस्पताल ले जाया गया, जहां सात की हालात नाजुक होने के चलते इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
यात्री बस और कंटेनर की टक्कर, 22 से ज्यादा लोग हुए घायल - 22 घायल
इंदौर में एक यात्री बस और कंटेनर की भिड़ंत की टक्कर हो गई, जिसमें 22 लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के महू के मध्यभारत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यात्री बस और कंटेनर की टक्कर, 22 से ज्यादा लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि कंटेनर तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हो गया और बस से भिड़ गया. हादसे की सूचना लगते ही पुलिस ने 108 की माध्यम से घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दे इंदौर के खंडवा रोड पर लगातार ट्रक और बस के एक्सीडेंट सामने आ रहे हैं, बीते दिनों कई हादसे और मौत हो चुकी हैं. फिलहाल देखना होगा कि जिम्मेदार इन हादसों को कम करने के लिए क्या कदम उठाते हैं.