मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में मिले 214 नए कोरोना मरीज, अब तक 9804 लोग पॉजिटिव - कोरोना अपडेट इंदौर

इंदौर जिले में कोविड-19 के 214 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 9804 हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

241 new corona patients found in Indore
इंदौर में मिले 214 नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 16, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Aug 16, 2020, 9:06 AM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रोज कोरोना ब्लास्ट हो रहे हैं, लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने से प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. इंदौर में शनिवार को 214 नए मरीज मिले हैं. वहीं आज तक तक इंदौर में 9080 संक्रमत मरीज मिले हैं.

शनिवार को इंदौर में 3855 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें 214 नए मरीज मिले, जबकि 3624 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं अब तक जिले में 342 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है, जबकि अब तक 6278 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. पूरे इंदौर से कोरोना टेस्ट के लिए अब तक 175649 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 9080 केस पॉजिटिव आए हैं.

इंदौर में लगातार बढ़ा कोरोना मरीजों का ग्राफ

  • 16 जुलाई 129
  • 17 जुलाई 145
  • 18 जुलाई 129
  • 19 जुलाई 120
  • 20 जुलाई 70
  • 21 जुलाई 114
  • 22 जुलाई 118
  • 23 जुलाई 99
  • 24 जुलाई 153
  • 25 जुलाई 149
  • 26 जुलाई 127
  • 27 जुलाई 73
  • 28 जुलाई 74
  • 29 जुलाई 84
  • 30 जुलाई 112
  • 31 जुलाई 120
  • 1 अगस्त 107
  • 2 अगस्त 91
  • 3 अगस्त 89
  • 4 अगस्त 122
  • 5 अगस्त 157
  • 6 अगस्त 145
  • 7 अगस्त 184
  • 8 अगस्त 173
  • 9 अगस्त 208
  • 10 अगस्त 176
  • 11 अगस्त 169
  • 12 अगस्त 188
  • 13 अगस्त 157
  • 14 अगस्त 176
  • 15 अगस्त 214
Last Updated : Aug 16, 2020, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details