मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लग्जरी कार से 21 बोतल विदेशी शराब जब्त, पूछताछ में जुटी पुलिस

इंदौर शहर में कनाडिया पुलिस ने सूचना के आधार पर एक लग्जरी कार से 21 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 48,000 रुपये बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

21 bottles of foreign liquor seized from BMW car
बीएमडब्ल्यू कार से 21 बोतल विदेशी शराब जब्त

By

Published : Dec 15, 2020, 11:42 AM IST

इंदौर। शहर में नशीले पदार्थों पर खुलासे के बाद प्रदेश में अवैध रूप से नशीली वस्तुओं पर कार्रवाई को लेकर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को फ्री हैंड करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कनाडिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर एक लग्जरी कार को रोका और चेकिंग की. चेकिंग के दौरान गाड़ी से करीब 48,000 रुपये की 21 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. फिलहाल पुलिस ने वाहन को थाना परिसर में खड़ा कराकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

  • एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

दरअसल, कनाडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार से शराब की तस्करी की जा रही है ,इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने चेंकिग की. तो उसमें अवैध शराब मिली, पुलिस ने गाड़ी चला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं गाड़ी में बैठा एक और आरोपी मौका देखकर फरार हो गया.


बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी संख्या में शराब की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया है, और बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details