इंदौर। नशे के खिलाफ अभियान में इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ऐसी महिला को पकड़ा है जो नशे के बड़े कारोबार से जुड़ी हुई है. महिला से पूछताछ में नया खुलासा हुआ है. पुलिस को आंटी के मोबाइल में करीब 200 से अधिक युवतियों के नंबर मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है. महिला ने शहर में कई जगह ड्रग्स सप्लाई करने की बात कबूली है. उसके तार दिल्ली, गोवा और मुंबई के तस्करों से भी जुड़े हैं.काले कारोबार की दुनिया में आरोपी महिला को कई नामों से जाना जाता है. जिनमें प्रीति, काजल जैसे नाम शामिल हैं.
महिला तक कैसे पहुंची पुलिस?
विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ में ड्रग्स सप्लायर एक आंटी के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने तलाश की और आंटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंःइंदौर ड्रग्स कनेक्शन में हाई प्रोफाइल 'आंटी' गिरफ्तार, होटल व पब में नाम बदलकर सप्लाई करती थी कोकीन
15 साल पहले इंदौर शिफ्ट हुई आंटी
महिला परिवार समेत 15 साल पहले पुणे से इंदौर शिफ्ट हुई थी. उसके पति का नाम दीपक और बेटे का नाम यश है. महिला की गिरफ्तारी के बाद उसका बेटा गायब हो गया है. ये भी सामने आया है कि महिला का पति व बेटा भी काले कारोबार में साथ देते थे.