इंदौर।शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान 20 लाख रुपए के जेवर से भरा बैग लेकर चोर फरार हो गया. जिस होटल में यह चोरी की घटना सामने आई, उसी होटल में आयोजित दूसरे शादी समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मेहमान थे. जब तक मुख्यमंत्री होटल में मौजूद थे, तब तक काफी सिक्योरिटी थी, लिहाजा सीएम के जाते ही मौके का फायदा उठाकर चोर होटल में घुसा. इस दौरान उसने गुंडगाव के CA पवन अग्रवाल के शादी समारोह को निशाना बनाया. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
सीएम के जाने के एक से डेढ़ घंटे बाद चोरी
बायपास स्थित होटल शेरेटन ग्रांड पैलेस में 3 जुलाई को पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के घर के शादी समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने पहुंचे थे. जिस होटल में समारोह का आयोजन हुआ था, वहां गुड़गांव के CA के परिवार का भी शादी समारोह चल रहा था. सीएम के जाने के करीब एक से डेढ़ घंटे बाद बड़ी ही चालाकी से सूट-बूट में चोर होटल में घुसा. रात करीब 11.55 बजे वह 20 लाख रुपए के जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
CA पवन अग्रवाल ने पुलिस को बताया की रात 11.55 बजे जब पूरे परिवार का ग्रुप फोटो हो रहा था, तो उन्होंने जेवर से भरे बैग को स्टेज पर रखा और फोटो खिचवाने के लिए खड़े हो गए. वहीं 3 मिनट बाद जब उन्होंने वापस देखा तो बैग गायब था. पहले तो परिवार के सदस्यों ने आसपास तलाश की. बैग जब नहीं मिला तो उन्होंने होटल प्रबंधन से शिकायत की. लेकिन होटल प्रबंधन की तरफ से मदद नहीं मिलने पर वह अपने स्तर पर पड़ताल करने लगे. CA पवन अग्रवाल ने चोर को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है.