मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में होगा 2 वर्षीय डिस्टेंस एमबीए

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को यूजीसी ने डिस्टेंस एमबीए कोर्स की अनुमति दे दी है. यह नया कोर्स नवीनतम शिक्षा सत्र से शुरू किया जाएगा.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 27, 2021, 7:32 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय डिस्टेंस एजुकेशन विभाग अब विश्वविद्यालय में 2 वर्षीय एमबीए का कोर्स चलाया. जिसके लिए यूजीसी ने डिस्टेंस एमबीए कोर्स की अनुमति दे दी है. यह नया कोर्स नवीनतम शिक्षा सत्र से शुरू किया जाएगा. इस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया और फीस को लेकर विश्वविद्यालय जल्द फैसला लेगा.

डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन
  • एमबीए रेगुलर और एमबीए एनर्जी मैनेजमेंट के लिए अनुमति

डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन डॉ. प्रतोष बंसल के अनुसार विश्वविद्यालय ने 6 अलग-अलग कोर्स के लिए आवेदन किया था. जिसमें वर्तमान में एमबीए रेगुलर और एमबीए एनर्जी मैनेजमेंट के लिए यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड ने अनुमति दी है, हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अन्य चार कोर्सों के लिए भी अनुमति मिल जाएगी. यह कोर्स बीए, बीकॉम और एमए के होंगे.

DAVV कर्मचारियों को मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 100 रुपए जुर्माना

  • ऑनलाइन मोड पर संचालित होंगे कोर्स

डॉ. प्रतोष बंसल के अनुसार विश्वविद्यालय ने दो अलग-अलग मोड में कोर्स संचालित किए जाने के लिए आवेदन किया था. जिसमें ओडीएल मोड यानी कि ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ओएल मोड यानी कि ऑनलाइन लर्निंग मोड कोर्ष संचालित करने की अनुमति दी है. साथ ही अन्य कोर्स जिनके लिए आवेदन किया गया था उनमें कुछ वेरिफिकेशन बाकी है जल्द ही उन कोर्सों के लिए भी अनुमति मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details