इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय डिस्टेंस एजुकेशन विभाग अब विश्वविद्यालय में 2 वर्षीय एमबीए का कोर्स चलाया. जिसके लिए यूजीसी ने डिस्टेंस एमबीए कोर्स की अनुमति दे दी है. यह नया कोर्स नवीनतम शिक्षा सत्र से शुरू किया जाएगा. इस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया और फीस को लेकर विश्वविद्यालय जल्द फैसला लेगा.
- एमबीए रेगुलर और एमबीए एनर्जी मैनेजमेंट के लिए अनुमति
डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन डॉ. प्रतोष बंसल के अनुसार विश्वविद्यालय ने 6 अलग-अलग कोर्स के लिए आवेदन किया था. जिसमें वर्तमान में एमबीए रेगुलर और एमबीए एनर्जी मैनेजमेंट के लिए यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड ने अनुमति दी है, हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अन्य चार कोर्सों के लिए भी अनुमति मिल जाएगी. यह कोर्स बीए, बीकॉम और एमए के होंगे.