मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिना और यासीन की भारत के खिलाफ जासूसी! महू से पकड़ी गई दोनों बहनें, honey trap की आशंका - महू से 2 युवतियां गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने जासूसी के शक में महू से 2 युवतियों को हिरासत में लिया है. दोनों पर सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी लोगों से संपर्क करने का शक है.

2 girls arrested in suspicion of spying
जासूसी के शक में महू से हिरासत में ली गई 2 युवतियां

By

Published : May 22, 2021, 1:32 AM IST

Updated : May 22, 2021, 11:24 AM IST

इंदौर।क्राइम ब्रांच ने जासूसी के शक में महू से 2 युवतियों को हिरासत में लिया है. इंटेलिजेंस के माध्यम से इंदौर क्राइम ब्रांच सहित अन्य विभागों को मिली सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. दोनों युवतियों को महू के गवली पलासिया से हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां पाकिस्तान के लोगों से फेसबुक और अन्य माध्यमों से संपर्क में थी. पुलिस समेत अन्य विभाग दोनों से पूछताछ में जुटे हैं.

जासूसी के शक में महू से हिरासत में ली गई 2 युवतियां

क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

इंदौर पुलिस को इंटेलिजेंस से दोनों युवतियों के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद इंदौर पुलिस ने मामले की जांच के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच को लगाया था. बताया जा रहा है कि दो दिनों से क्राइम ब्रांच दोनों युवतियों की गतविधियों पर नजर रखे हुए थे. इसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया है. दोनों के पास से क्राइम ब्रांच ने मोबाइल फोन समेत कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं. इस पूरे मामले में राज्य साइबर सेल समेत अन्य विभाग जांच में जुटे हैं.

अपनी ही सरकार के फैसले पर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, लॉकडाउन पर जताई नाराजगी

युवतियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

इंदौर रेंज के आईजी ने बताया की शुरुआती पूछताछ में अभी तक जो भी साक्ष्य पुलिस को मिले हैं उनकी बारीकी से जांच की जा रही है. सूत्रों की माने तो युवतियां पाकिस्तान के युवकों से जिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बात करती थी उनके बारे में भी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारी दोनों युवतियों से पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि महू कैंट एरिया है और पहले भी यहां से जासूसी के शक में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ऐसे में पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.

Last Updated : May 22, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details