मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

100 एयरक्राफ्ट से 41 शहरों में पहुंचाई जा रही कोरोना वैक्सीन, MP के हिस्से में 9 लाख डोज

कोरोना महामारी के करीब 10 महीने बाद वैक्सीन तैयार हो गई है, भारत में टीकाकरण की तैयारी भी पूरी हो गई है, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड कंपनी ने 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट से देश के 41 शहरों में वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है.

Today, 2 Crore vaccine doses will be supplied in 41 cities
41 शहरों में सप्लाई होगी 2 करोड़ वैक्सीन डोज

By

Published : Jan 7, 2021, 7:45 AM IST

इंदौर। देश भर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर हो रही तैयारियों के बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी 41 शहरों में टीका पहुंचाने लगी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड कंपनी ने 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट से देश के 41 शहरों में वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. इंदौर एयरपोर्ट पर एयर कार्गो के उद्घाटन समारोह में एयरपोर्ट अथॉरिटी कार्गो लॉजिस्टिक कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के. सेल्वाकुमार ने बताया कि पहले चरण में देश के दो करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा.

41 शहरों में सप्लाई होगी 2 करोड़ वैक्सीन डोज

उन्होंने बताया कि बुधवार से ही देशभर में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू हो गया है, जो प्रथम चरण में 8 जनवरी तक चलेगी. 100 से ज्यादा कार्गो एयरक्राफ्ट के जरिये देश के 41 शहरों में वैक्सीन के करीब दो करोड़ डोज पुणे से पहुंचाई जाएगी. पहले चरण में मध्यप्रदेश को 9 लाख टीके के डोज उपलब्ध कराए जा रहें हैं.

इसके अलावा देश के सभी 41 शहरों के अनुपात में दवा वितरण के साथ प्रदेश के 4 शहरों में अलग-अलग संख्या में वैक्सीनेशन के लिए टीके पहुंचाए जाने की तैयारी है. इसमें इंदौर को 2,52,000, भोपाल को 1,89,000, जबलपुर को 2,67,000 और ग्वालियर को 1,92,000 वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराए जाएंगे.

सेल्वाकुमार ने बताया कि देश भर में वैक्सीन के टीके लगवाने के दौरान कोल्ड चेन का खास ध्यान रखा जाना है क्योंकि वैक्सीन को 24 घंटे के ही अंदर लगाना जरूरी है. इसलिए वैक्सीन एयरक्राफ्ट के जरिए पुणे से देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर पहुंचाई जाएगी, जहां से सीधे अन्य एंबुलेंस अथवा ट्रकों में कोल्ड चेन का पालन करते हुए कार्गो अथवा वैक्सीनेशन सेंटर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details