मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रही कालाबाजारी! रेमडेसिविर बेचने की कोशिश करते 2 गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने फिर से रेमडेसिविर का कालाबाजारी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने रेमडेसिविर का एक डोज भी बरामद किया है.

2 arrested for trying to sell remedisvir
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते 2 गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2021, 3:40 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में भारी किल्लत के बीच रेमडेसिविर की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. फिर से एक बार इंदौर में रेमडेसिविर की कालाबाजापी करने वाले 2 युवक भंवरकुआं इलाके से पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. पुलिस ने दोनों के पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन का एक डोज बरामद किया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि इनके पास ये इंजेक्शन कहां से आया है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए सरकार ने लगाया स्टेट प्लेन

एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद

इंदौर की भंवरकुआं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक के पास रेमडेसिविर का एक इंजेक्शन है जिसे महंगे दामों में बेचने की फिराक में है. पुलिस ने राजीव गांधी चौराहे के पास से दोनों युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली तो एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुआ. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों युवकों में से एक युवक मनोज किसी डॉक्टर के यहां काम करता है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहले भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी में इस डॉक्टर का नाम आ चुका है. ऐसे में पुलिस अब इस डॉक्टर की तलाश में जुटी है.

इंदौर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, आरोपी 26 हजार में बेच रहा था इंजेक्शन
पूछताछ में एक डॉक्टर का नाम आया सामने

पुलिस ने आरोपी मनोज से लंबी पूछताछ की है. जिसमें आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वो शहर के डॉक्टर के कहने पर ये काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने ये भी खुलासा किया है कि उस डॉक्टर के लिए उसी की तरह 4-5 लड़के काम कर रहे थे. पूछताछ में डॉक्टर का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने अब डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि जिस डॉक्टर का नाम सामने आ रहा है उसपर पहले से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम से मारपीट करने का मामला भी दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details