इंदौर।राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के निहालपुर मंडी में एक युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. युवती ने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने उसे इंदौर के निहालपुर मुंडी में खेत की झोपड़ी में बंधक बनाकर रखा और वहां पर दो दिनों तक उसके साथ रेप किया.
2 युवकों ने युवती के साथ दो दिनों तक किया रेप, दोनों गिरफ्तार - रेप की घटना
इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दो युवकों ने रेप की घटना को अंजाम दिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जब आरोपी शराब के नशे में चूर होकर बेहोश हो गए तो काफी मशक्कत के बाद वो वहां से निकलकर थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
घटना सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि कई बार पुलिस हाईवे पर पेट्रोलिंग करती है. लेकिन जिस जगह पर आरोपियों ने युवती के साथ दो दिनों तक रेप की घटना को अंजाम दिया, उससे पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.