इंदौर। क्राइम ब्रांच शहर के अपराधियों पर लगाम कसने में लगी है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच एवं लसूड़िया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी नगर के एक फ्लैट में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है.
लाखों रुपए का हिसाब जब्त: मुखबिर की सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच एवं लसूड़िया पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर चेतन सागर और अभिषेक कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. ये दोनों भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, मोबाइल और नकदी के साथ ही लाखों रुपए का हिसाब भी जब्त किया है.