इंदौर।शहर में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.घटना के वक्त घर के सभी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे. पड़ोस में रहने वाले परिजन जब किसी काम से युवती के घर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
इंदौरः 18 साल की युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - Aerodrome Police Station
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक 18 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर है.
युवती ने की आत्महत्या
पढ़ाई में थी अव्वल युवती
मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ाई में होशियार थी. इस साल 12वीं की परीक्षा पास की थी. वो भी फर्स्ट डिवीजन में. उसे आगे पढ़ना था. इसके लिए माता और पिता दोनों नौकरी करते थे. परिजनों कभी कोई कमी नहीं होने दी. ऐसे में युवती ने ये कदम क्यों उठा लिया. हैरत की बात है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.