इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जहां आज फिर 176 नए मरीज मिले हैं, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 8 हजार 900 हो गई है. कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 336 हो गई है.
इंदौर में मिले 176 नए कोरोना मरीज, अब तक 336 की मौत - New corona positives in indore
इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही है, मंगलवार को 176 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है.
![इंदौर में मिले 176 नए कोरोना मरीज, अब तक 336 की मौत 176 new covid 19 case found in indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:09:44:1597142384-covid-aug11-1108newsroom-1597142323-1058.jpg)
इंदौर में मिले 176 कोरोना मरीज
इंदौर में अब तक 6001 संक्रमित रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2563 हो गई है. इंदौर मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों वाला जिला बना हुआ है. प्रदेश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा मौतें भी इंदौर जिले में ही हुई हैं.