इंदौर।शहर में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. एक बार फिर एक नाबालिग ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से कई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. फ़िलहाल में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग को फंदे पर लटकता देख परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलाहल पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं पुलिस जांच कर रही है.