मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के महू इलाके में मिले कोरोना के 16 मरीज - indore news

इंदौर सहित महू में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस इलाके में रोज कोरोना के बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं.

corona Design photo
प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Aug 16, 2020, 2:08 PM IST

इंदौर। शहर के महू क्षेत्र में आज सुबह 9 बजे तक की जानकारी के मुताबिक कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

ग्रामीण-

कालिंदी विहार बोरखेड़ी- 1

न्यू कॉलोनी कोदरिया-1

चिनार पार्क- 1

उमरिया- केशव पार्क में एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले हैं

हासलपुर- 1

धारनाका, महू गांव नगर पालिका

राजेश्वर कालोनी- 1

महेश नगर- 1

महू शहर

लुनियापुरा- 1

सराय रोड, मोदी वायपास- 2

छोटाबाजार- 1

माणकचौक- 1

ऋषि गार्डन- 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details