इंदौर(indore)। शहर के शनि मंदिर साल की दूसरी शनिश्चरी अमावस्या पर (shani temple inin juni indore) सजकर तैयार है.सुबह से शाम तक दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का मंदिरों में तांता लगा रहा. शहर के जूनी इंदौर स्थित शनि मंदिर को फूलों से सजा गया है. मंदिर में पंचामृत स्नान, दोपहर को तिल-तेल से अभिषेक और शाम को शनि चालीसा का पाठ होगा. इस अवसर पर मंदिर में विशेष शृंगार भी किया गया.
150 साल पुराना है मंदिर
150 साल पुराने जूनी इंदौर के शनि मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. साल 2021 में तीन शनिश्चरी अमावस्या है. इनमें से साल की पहली शनिश्चरी अमावस्या 13 मार्च को थी. जबकि अंतिम 4 दिसंबर को होगी. मंदिर के मुख्य पुजारी नीरज तिवारी ने बताया कि शनिवार को आने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या कहते हैं. साल की दूसरी हलहरणी शनिश्चरी अमावस्या है. वर्तमान में चल रही प्राकृतिक आपदा के निवारण के लिए सुबह महामृत्युंजय का जप किया गया है.
शनिभक्तों के लिए शनिवार के दिन का विशेष महत्व होता है
अभी धनु, मकर, कुंभ राशि के जातकों पर शनिदेव की साढ़े साती और मिथुन, तुला राशि वालों को शनि देव की ढैय्या चल रही है. ऐसे सभी जातक जिनको साढ़े साती,ढैय्या से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें शनि अमावस्या को सूर्योदय से पूर्व नित्य कर्म करने के बाद नजदीक के शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर तिल्ली या सरसो के तेल से शनि देव का अभिषेक करना चाहिए.