मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: इन्दौर रेंज के 150 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित - इन्दौर रेंज

इंदौर शहर में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वैसे-वैसे कोरोना योद्धा के रुप में काम कर रहे पुलिसकर्मी भी इसकी जद में आ रहे हैं. शहर में तकरीबन 150 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

150 policemen become corona infected
इन्दौर रेंज के 150 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 12, 2021, 7:19 AM IST

इंदौर।प्रदेश सहित इंदौर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. पुलिसकर्मी भी लगातार कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. इंदौर रेंज की बात करें तो तकरीबन 150 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इलाज के लिए हॉस्पिटलों में भर्ती किया गया है. पुलिस वालों के परिवारों को भी क्वारंटाइन किया गया है. इसके के साथ आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए हैं.

150 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

इंदौर जोन में इन दोनों काफी पुलिस वाले संक्रमण की जद में आ रहे हैं .डीआरपी लाइन में संक्रमण का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है. इआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक पुलिस लाइन अभी तक 150 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. जिनमें से कुछ तो क्वारंटीन हैं, तो कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बावजूद लॉकडाउन में पुलिस के दूसरे जवान ड्यूटी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों को भी मैदान में उतारा गया है.

कोरोना से लड़ने के लिए योद्धा तैयार, ड्यूटी से पहले जवानों का हेल्थ चेकअप

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आला अधिकारियों ने जारी किए दिशा निर्देश

इंदौर शहर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण पैर पसरा रहा है और जिस तरह से पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, उसको देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने विभिन्न तरह की गाइडलाइन भी जारी की है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को भी गाइडलाइन का पालन करना पड़ता है. जिसमें मुंह पर मास्क के साथ ही फेस शिल्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिसकर्मी के लिए तरह अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details