इंदौर।इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन पटवारी की शादी में जुटे हुए थे. जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी लगी तुरंत उसे फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. लेकिन काफी देर हो जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
15 दिन बाद होने वाली थी शादी :सुसाइड की यह घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाले एक पटवारी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक की 15 दिन बाद शादी होने वाली थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. रात को पटवारी ने परिवार वालों के साथ भोजन किया. सुबह किचन में उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई मिली. जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम संदीप जोशी है. संदीप बड़नगर में पटवारी के पद पर पदस्थ था. 15 दिन बाद उसकी भोपाल में शादी होने वाली थी.