मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी से 15 दिन पहले इंदौर में पटवारी ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली

इंदौर में एक पटवारी ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार वाले उसकी शादी की तैयारी में जुटे थे. उसने रात में परिजनों के साथ खाना खाया लेकिन सुबह वह फांसी पर लटका मिला. पुलिस सुसाइड का कारण पता लगाने में जुटी है. उसने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा. (Patwari ended his life by hanging) ( Patwari suicide before marriage)

Patwari suicide before marriage
इंदौर में पटवारी ने फांसी लगाई

By

Published : Apr 13, 2022, 4:34 PM IST

इंदौर।इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन पटवारी की शादी में जुटे हुए थे. जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी लगी तुरंत उसे फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. लेकिन काफी देर हो जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

15 दिन बाद होने वाली थी शादी :सुसाइड की यह घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाले एक पटवारी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक की 15 दिन बाद शादी होने वाली थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. रात को पटवारी ने परिवार वालों के साथ भोजन किया. सुबह किचन में उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई मिली. जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम संदीप जोशी है. संदीप बड़नगर में पटवारी के पद पर पदस्थ था. 15 दिन बाद उसकी भोपाल में शादी होने वाली थी.

धार: फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

परिवार का इकलौता बेटा था :मृतक के पिता शेखर राज जोशी के अनुसार संदीप उनका इकलौता बेटा था. शादी की तैयारी में परिवार लगा हुआ था. पत्रिकाएं बांटी जा रही थीं. रात में संदीप बड़नगर से इंदौर आया. परिवार के साथ भोजन किया. आज वह बहनों के साथ खरीदारी के लिए जाने वाला था. सुबह परिजन उठे तो संदीप किचन में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. संदीप ने खुदकुशी क्यों की, परिवार वाले नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि बयान के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. इंदौर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं. (Patwari ended his life by hanging) ( Patwari suicide before marriage)

ABOUT THE AUTHOR

...view details