मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वंदे भारत मिशनः किर्गिस्तान में फंसे 146 यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंची स्पेशल फ्लाइट - Kyrgyzstan Special Flight

वंदे भारत मिशन के तहत यात्रियों को लेकर किर्गिस्तान से स्पेशल फ्लाइट बुधवार रात इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इस फ्लाइट से विदेश में फंसे 146 भारतीय इंदौर लाए गए हैं.

Special flight
स्पेशल फ्लाइट

By

Published : Jul 30, 2020, 1:11 AM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वंदे भारत मिशन के तहत भारत लाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार रात किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से स्पेशल फ्लाइट शहर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर पहुंची. इस फ्लाइट से विदेश में फंसे 146 भारतीय इंदौर लाए गए हैं. इन यात्रियों में इंदौर समेत दिल्ली और दूसरे राज्यों के यात्री भी शामिल हैं.

किर्गिस्तान से इंदौर लौटे यात्री

निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक स्पेशल फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर करीब 8:45 बजे लैंड हुई. इस फ्लाइट में 102 पुरुष और 44 महिलाओं समेत 146 यात्री थे. एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद सभी यात्रियों की गाइडलाइन के तहत स्क्रीनिंग की गई. इसके पहले सभी यात्रियों की इमीग्रेशन संबंधी औपचारिकता पूरी की गईं. उनके लगेज को सैनिटाइज किया गया. साथ ही जिन यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप नहीं था, उन्हें ये एप डाउनलोड कराया गया.

कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ अमित मालाकार ने बताया स्थानीय यात्रियों को इंदौर के होटल में क्वारेंटाइन किया जाएगा. बाकि दूसरे जगहों के यात्री को उनके जिलों में क्वारेंटाइन किए जाएंगे. बता दें लॉकडाउन में अब तक शारजाह, लंदन, मास्को से स्पेशल फ्लाइट इंदौर आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details