इंदौर। दुनियाभर में कोरोना महामारी के बीच अलग-अलग देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत लाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की फ्लाइट से 143 यात्री मॉस्को से दिल्ली होते हुए इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उतरे. सभी यात्रियों को गाइडलाइन के तहत क्वॉरेंटाइन किया गया है.
रूस की राजधानी मॉस्को से एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली होते हुए देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय विमानतल इंदौर पहुंचा. जिनमें से 24 यात्री इंदौर के थे. सभी यात्रियों को होटल लेमन ट्री में इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन कराया गया है. एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह 3.35 पर इंदौर पहुंची हैं. भारत सरकार के द्वारा विश्व के अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तरत भारत वापस लाया जा रहा है. इसी के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर भी लगातार विदेशों से यात्रियों का आना जारी है.