मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, प्रश्न पत्र हल करने के बाद खुश नजर आए छात्र - इंदौर न्यूज

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिले में करीब 131 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें 47 हजार छात्र शामिल होंगे.

131 examination centers set up in the district for board exam
बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 131 परीक्षा केंद्र

By

Published : Mar 2, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:12 PM IST

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेश भर में आयोजित बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा के पहले दिन 12वीं का पहला प्रश्न पत्र हिंदी विषय का रहा. परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलते वक्त छात्रों के चेहरे पर खुशी बता रही थी कि प्रश्न पत्र सरल था.

बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 131 परीक्षा केंद्र

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में करीब 131 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिन्में 10वीं और 12वीं के 47 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं. बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन ने काफी इंतजाम किए थे, बच्चों की दो बार चेकिंग के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया. वहीं संवेदनशील केंद्रों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

परीक्षा में शामिल हुए बच्चों का कहना था कि पहला प्रश्न पत्र सरल और अच्छा था, वहीं उन्हें उम्मीद है कि आने वाले प्रश्न पत्र भी सरल होंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details