इंदौर। शहर की 13 साल की अंतरराष्ट्रीय गोताखोर पलक शर्मा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. आज इंदौर के कलेक्ट्रेट में वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए पलक शर्मा को वर्चुअल सम्मानित किया जाएगा. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होनहार पलक शर्मा से बात करेंगे. इस कार्यक्रम में दिल्ली से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल होंगे.
पलक शर्मा जीत चुकी हैं कई अवॉर्ड
ईटीवी भारत से बात करते हुए पलक शर्मा ने बताया कि वह 8 साल की उम्र से स्विमिंग कर रही हैं. जिसके बाद 2019 में एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था. इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पलक अब तक की सबसे कम उम्र में गोताखोर भी बनी थीं. इसके अलावा छोटी सी उम्र में ही वे पांच राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. इसमें विभिन्ना वर्गों में कुल 11 स्वर्ण पदक हासिल किए.
माता पिता ने भी की पलक के साथ मेहनत
पलक शर्मा ने जहां मेहनत करते हुए इस अवॉर्ड को प्राप्त किया. उसके पीछे कई लोगों के हाथे है. उनके माता पिता ने उसकी मेहनत में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी. सुबह 4:00 बजे उसके पिता पंकज शर्मा उसे स्विमिंग के लिए लेकर पहुंचते थे. वहीं शाम को इस भूमिका में उसकी मम्मी रहती थी. बच्ची के स्विमिंग सीखने के कारण उसके माता-पिता ने लड़कों की तरह उसकी परवरिश की. पलक के कोच ने भी उसकी मेहनत में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी. कोच रमेश व्यास के मार्गदर्शक में पलक 8 घंटों तक अभ्यास करती और उसी का परिणाम रहा कि आज उसकी इतनी मेहनत को खुद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अवॉर्ड देकर पुरस्कृत कर रहे हैं.
पढ़ें :राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021: आज अनुज जैन से बात करेंगे पीएम मोदी