इंदौर।जिले में कोरोना संक्रमण के बीज मरीज लगातार स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. इसी कड़ी मेंविभिन्न अस्पतालों से 121 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जो पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं. अस्पताल से निकलने के बाद सभी मरीजों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉफ का आभार जताया है. जिनकी बदौलत वो कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं.
इंदौर में एक साथ डिस्चार्ज हुए 121 मरीज, सभी ने डॉक्टरों और स्टाफ का जताया आभार - well being of corona patient
इंदौर जिले में विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के 121 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अस्पताल से निकलने के बाद सभी ने डॉक्टर और स्टॉफ का आभार जताया है. जिनकी बदौलत वो कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं.
जिस तक टाटपट्टी बाखल में कभी स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टर्स पर पत्थर फेंकने की घटना हुई थी. उसी टाटपट्टी बाखल के रहने वाले अब्दुल वाहिद एमआर टीवी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए. उन्होंने घर लौटते हुए रूंधे हुए गले से कहा कि एक महीने तक डॉक्टरों और स्टाफ ने हमारी बहुत खिदमत की है. इस दौरान हमारे लिए तो वो ही माई बाप थे. इन्हीं की सेवा के कारण मैं पूरी तरह से स्वस्थ होकर यहां से जा रहा हूं. वहीं अरविंदो हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर लौटी एमवाई हॉस्पिटल की नर्स अनीता बरफा ने बताया कि हॉस्पिटल में उनका निशुल्क उपचार किया गया है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.
बता दें कि शनिवार को जिले से 121 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. इनमें अरविंदो हास्पिटल से 54 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए, जिसमें से 52 इंदौर और दो धार ज़िले के हैं. वहीं एमआरटीबी अस्पताल से एक, चोईथराम अस्पताल से 9, वॉटर लिली से 27, प्रेसिडेंट पार्क से 19 और राबर्ट नर्सिंग होम से 11 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये.