इंदौर। शनिवार रात 10:00 बजे से शुरू हुए लॉकडाउन का शहरवासियों ने बखूबी पालन किया. प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत जितने भी नियम लागू किए थे. नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में ही कैद रहे. जिन लोगों ने इन नियमों का पालन नहीं किया उनके खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. हर चौराहे पर पुलिस के जवान चेकिंग अभियान करते हुए नजर आ रहे थे. चेकिंग के दौरान जो फालतू घूमते हुए नजर आए उन पर पुलिस ने कार्रवाई की . लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 12 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत दर्ज मामला दर्ज किया गया है.
घरों में कैद रहे लोग: 12 ने उड़ाया मजाक, केस दर्ज - Corona Guideline
शनिवार रात 10:00 बजे से शुरू हुए लॉकडाउन में शहर के कुछ लोगों ने लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं किया. जिन लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया उन पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है.
रविवार लॉकडाउन
पुलिस की सख्ती से कामयाब हुआ लॉकडाउन
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जिस तरह से इंदौर में बढ़ोतरी हो रही है उसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. शहर में लॉकडाउन का पालन पुलिस की सख्ती से ही कामयाब हो पाया है.