इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक 10 साल की मासूम का खून से लथपथ शव मिला था. पुलिस ने जांच में घर के पास ही हत्या का सुराग ढूंढ़ना शुरू किया और पाया कि घटना के बाद से ही एक 11 साल का मासूम घर से बाहर नहीं निकल रहा है. मासूम ने अपने आप को बाथरूम में काफी देर से बंद कर रखा था. मौके पर मोहल्ले और परिवार के ही लोगों ने बमुश्किल उसे बाहर निकाला.
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मनोवैज्ञानिक तरीके से मासूम से पूछताछ की. मासूम ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर मृतका के साथ ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था. वह अक्सर उसे हरा दिया करती थी, इतना ही नहीं कई बार उसे हराने में अपने भाई की भी मदद करती थी, इसी वजह से वह उससे बदला लेना चाहता था. मासूम ने बताया कि कुछ समय पहले उसके एक पालतू सफेद चूहे को मृतका ने मार दिया था.