मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर के लिए इंदौर से अयोध्या साइकिल पर जाएगी चांदी की शिला - साइकिलिस्ट नीरज याग्निक

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के नागरिकों की ओर से 11 किलो चांदी की शिला मंदिर के निर्माण के लिए भेजी है. इंदौर से अयोध्या तक यह शिला शहर के साइकिलिस्ट नीरज याग्निक अपने साथ साइकिल पर लेकर जाएंगे.

Kailash Vijayvargiya, general secretary for the silver stone
भाजपाचांदी की शिला लिए महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Aug 1, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 9:25 PM IST

इंदौर।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश और दुनिया में खासा उत्साह है. यही वजह है कि तमाम लोग मंदिर के निर्माण में अपना योगदान और अंशदान देना चाहते हैं. इस क्रम में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के नागरिकों की ओर से 11 किलो चांदी की शिला मंदिर के निर्माण के लिए भेजी जा रही है. इंदौर से अयोध्या तक यह शिला शहर के साइकिलिस्ट नीरज याग्निक अपने साथ साइकिल पर लेकर जाएंगे. इसके अलावा भगवान परशुराम की जन्म भूमि जानापाव से पवित्र जल और मिट्टी भी अयोध्या भेजा जा रहा है.

भगवान हनुमान की प्रतिमा

इंदौर के पित्र पर्वत पर इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, 'राम मंदिर निर्माण के संकल्प से 492 वर्ष पुरानी समस्या का समाधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रयासों से संभव हो सका है. यह हमारी पीढ़ी के लिए गर्व की बात है. क्योंकि हमने राम मंदिर के लिए संघर्ष भी देखा और आज मंदिर के भूमि पूजन को भी देखने जा रहे हैं.' बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने कहा, 'इंदौर के पित्रेश्वर हनुमान मंदिर की ओर से अयोध्या मंदिर के लिए 11 किलो चांदी की शिला के साथ भगवान परशुराम की जन्मभूमि जानापाव से पवित्र जल और मिट्टी भी भेजी जा रही है.

सबके घरों से हर्ष ध्वनी होनी चाहिए
इंदौर में मनेगी दीपावली

पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही इंदौर के मंदिरों में बड़ी संख्या में सुंदरकांड के आयोजन होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धार्मिक विधि-विधान आयोजित किए जाएंगे, मंदिरों में सजावट होगी. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने शहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकंड पर सभी लोग अपने-अपने घरों से थाल, घंटे, शंख बजाएं और अपने-अपने गांव पर राम मंदिर के भूमि पूजन का जश्न मनाएं.

साइकिल से जाएगा अंशदान
इंदौर के साइकिलिस्ट नीरज याग्निक जम्मू से कन्या कुमारी और द्वारिका से डिब्रूगढ़ तक साइकिल यात्रा कर चुके हैं. अब जबकि मौका अयोध्या मंदिर के लिए अंशदान ले जाने का है, तो याग्निक ने इस अंशदान को भगवान पित्रेश्वर हनुमान मंदिर का दूत बनकर अयोध्या ले जाने का फैसला किया है. इस दौरान याग्निक ने बताया, 'पित्रेश्वर हनुमान मंदिर से अंशदान ले जाने में बल और शक्ति का उपयोग होना चाहिए. लिहाजा कार के स्थान पर इस अंशदान को साइकिल से ले जाने का फैसला किया है.

साइकिल से अयोध्या जाएगी चांदी की शिला
लाइव का भी बनेगा विश्व रिकॉर्डकैलाश विजयवर्गीय ने बताया पहली बार भारत के किसी कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट को यूनाइडेट स्टेट, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और मलेशिया के विश्व के कई देशों के भारतीय भी देखेंगे. इसके अलावा देशभर से भक्त, राम मंदिर के भूमि पूजन को लाइव देखना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री के अयोध्या राम मंदिर से लाइव को दुनियाभर के लाखों लोग देखेंगे. यह भी लाइव देखने का विश्व रिकॉर्ड होगा.
Last Updated : Aug 1, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details