इंदौर। इंदौर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक दसवीं की छात्रा ने पढ़ाई के डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाज के लिए छात्रा को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दो दिन इलाज चलने के बाद रविवार सुबह छात्रा की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
तिलक नगर थाना क्षेत्र के संविद नगर में रहने वाली दसवीं की छात्रा लक्षिमता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना शुक्रवार की है. जिस वक्त छात्रा ने फांसी लगाने की कोशिश की उस वक्त घर के सभी लोग किसी काम में व्यस्त थे. छात्रा को फांसी के फंदे पर देख परिजनों ने आनन-फानन में फंदे से उतारकर एमवाय अस्तपाल ले गए. जहां दो दिन तक छात्रा का इलाज चला लेकिन रविवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती थी. कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते वह काफी डिप्रेशन में थी. इस बात की जानकारी भी उसने कई बार परिजनों को भी दी. इस बात को लेकर परिजनों ने भी उसको काफी समझाया भी था लेकिन शुक्रवार देर रात को उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.
पढ़ाई में थी होशियार, सेना में भर्ती होने का था सपना
मृतक छात्रा पढ़ने में काफी होशियार थी. उसका सपना था कि वह पढ़ लिख कर सेना में भर्ती हो और देश की सेवा करें. इस बार दसवीं बोर्ड के एग्जाम में भी वह अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद से लगातार पढ़ाई कर रही थी, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान कई तरह की दिक्कतें उसे आ रही थी. इन दिक्कतों के बारे में भी उसने कई बार परिजनों को जानकारी दी. कई बार स्कूल से भी परिजनों ने संपर्क किया, लेकिन उसकी जो समस्या थी उसका निराकरण नहीं हुआ. जिस वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.