इंदौर।नगर निगम कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को इंदौर नगर निगम ने मजदूरों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया. निगम कर्मचारियों ने शहर के 10 मजदूर चौकों पर मजदूरों को वैक्सीनेट किया. इस दौरान करीब एक हजार मजदूरों को टीका लगाया गया.
वैक्सीनेशन के लिए नगर निगम ने 10 सेंटरों को किया चयनित. 10 सेंटरों पर चलाया टीकाकरण अभियान
निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि एक दिन पहले निगम के कर्मचारियों ने इंदौर के सभी मजदूर चौक पर जानकारी उपलब्ध की गई थी. उन्हें अपने वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया. निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इन 10 वैक्सीनेशन सेंटर पर करीब एक हजार मजदूरों को कोरोना का टीका लगाया गया. टीका लगाने के बाद उन सभी मजदूरों को समझाइश भी दी गई कि घर से बाहर निकलते समय सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग अवश्य करें. ऐसा नहीं कि वैक्सीन लग गई और अब मास्क नहीं लगाएं.
मजदूरों को मास्क और सेनेटाइजर भी दिया
प्रतिभा पाल ने बताया कि टीकाकरण के बाद प्रत्येक व्यक्ति को नगर निगम की ओर से मास्क, सेनेटाइजर की एक किट दी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य है कि जब भी मजदूर अपने काम के सिलसिले में या अन्य कारणों से घर से बाहर निकलें तो उन सभी को प्राथमिकता के तौर पर उपयोग करें.
प्रशासन की मुहिम लाई रंग, दादर ग्राम में Mass Vaccination, 500 से ज्यादा लोग पहुंचे
वैक्सीनेशन अभियान को लेकर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने कहा कि इंदौर के संवेदनशील क्षेत्र में कई सारे समूह होते हैं, जिसमें मजदूर, घरेलू, कामकाजी महिलाएं, गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले कर्मचारी, पेट्रोल पंप के कर्मचारी, किराना दुकान पर काम करने वाले और फल-सब्जी बेचने वाले लोगों को शामिल किया गया है. इन सभी का प्राथमिकता के तौर पर टीकाकरण किया जा रहा है. हालांकि इस दौरान निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि टीकाकरण के दौरान कोई मजदूर कुछ कारणवश टीका नहीं लगा पाए, तो वह जोन कार्यालय पर जाकर वैक्सीन लगवा सकता हैं.