मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीब बच्चे भी ले पाएंगे अब महंगी कोचिंग, अब्दुल कलाम योजना के जरिए 100 बच्चों को मिला आगे बढ़ने का मौका - Indore

करीब 100 छात्रों को अब अब्दुल कलाम की तरह ही आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है. इनमें से जो 100 बच्चे जिला प्रशासन की प्रवेश परीक्षा में अव्वल आए उन्हें इस कलाम योजना के तहत अतिरिक्त शिक्षण एवं कोचिंग की सुविधा निशुल्क दी जा रही है.

अब्दुल कलाम योजना के तहत चयनित बच्चे

By

Published : Sep 20, 2019, 1:38 AM IST

इंदौर। गरीबी और आर्थिक मजबूरी के चलते विज्ञान एवं मेडिकल क्षेत्रों में उच्च स्तर की पढ़ाई नहीं कर पाने वाले करीब 100 छात्रों को अब अब्दुल कलाम की तरह ही आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है. इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन द्वारा जन सहयोग से 100-कलाम योजना चलाई जा रही है. जिसमें गरीब बच्चे अब प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महंगी कोचिंग ले पा रहे हैं.

अब्दुल कलाम योजना के तहत चयनित बच्चे


दरअसल, अपनी तरह के इस पहले प्रोजेक्ट में इंदौर जिले के सरकारी स्कूलों के मेरिट होल्डर बच्चों को शहर की निजी कोचिंग में निशुल्क पढ़ाया जा रहा है. जिनकी फीस भर पाना उनके परिवार के बस की बात नहीं थी. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें जिले के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया था.


इनमें से जो 100 बच्चे जिला प्रशासन की प्रवेश परीक्षा में अव्वल आए, उन्हें इस कलाम योजना के तहत अतिरिक्त शिक्षण एवं कोचिंग की सुविधा निशुल्क दी जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने जनसहयोग से एक्स्ट्रा मार्क्स नामक कोचिंग के साथ मिलकर इन 100 बच्चों को मिसाइल मैन अब्दुल कलाम की तरह ही आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details