मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टेशन पर 100 LED लगायेगा रेलवे, यात्री सुविधा के साथ बढ़ेगी आमदनी

रतलाम मंडल के सबसे बड़े इंदौर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर ओपन इलेक्ट्रॉनिक एलईडी स्क्रीन लगाने का प्रस्ताव पास किया है. जिस पर निजी कंपनियों के विज्ञापनों का प्रसारण किया जाएगा. जिससे रेलवे को अतिरिक्त आय होगी. रेलवे निर्धारित समय में एलईडी पर रेलवे संबंधित जानकारी प्रसारित करेगा, ताकि स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा सके.

जितेंद्र कुमार जयंत, रेलवे पीआरओ

By

Published : Jun 16, 2019, 3:52 PM IST

इंदौर। पश्चिम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने और सुविधा देने के साथ-साथ आय में वृद्धि करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रहा है. इसी को लेकर इंदौर रेलवे स्टेशन पर अब 100 नए LED स्क्रीन लगाने की योजना तैयार की जा रही है. एलईडी के माध्यम से जहां यात्रियों को रेलवे संबंधी सूचनाएं दी जाएंगी. वहीं, निजी कंपनियों के विज्ञापन भी इन एलईडी पर प्रसारित किए जाएंगे.

रेलवे इंदौर

रतलाम मंडल के सबसे बड़े इंदौर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर ओपन इलेक्ट्रॉनिक एलईडी स्क्रीन लगाने का प्रस्ताव पास किया है. एलईडी पर निजी कंपनियों के विज्ञापनों का प्रसारण किया जाएगा. जिससे रेलवे को अतिरिक्त आय होगी. रेलवे निर्धारित समय में एलईडी पर रेलवे संबंधित जानकारी प्रसारित करेगा, ताकि स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा सके.

अभी अनाउंसमेंट और अन्य डिस्प्ले के माध्यम से यात्रियों को रेलवे संबंधित जानकारी प्रदान की जाती रही है. अब यात्रियों को एलईडी के माध्यम से भी ट्रेन के आवागमन और अन्य जानकारियां प्रदान की जाएंगी, जबकि एलईडी पर प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन से रेलवे को बड़ी राशि के रूप में अतिरिक्त आय होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details