मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्षद सहित 10 लोगों को हुई चार महीने की सजा , पूर्व पार्षद के घर पर हमला करने के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला - Indore

फिलहाल पूरे देश में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जब जनप्रतिनिधियों को जेल की हवा खानी पड़ रही हो पिछली दफा इंदौर में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.

पार्षद सहित 10 लोगों को सजा

By

Published : Sep 19, 2019, 4:21 AM IST

इंदौर। रानीपुरा क्षेत्र के पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी के दफ्तर पर हमला और मारपीट करने के मामले में दर्ज हुए मुकदमे में सेशन कोर्ट ने रानीपुरा के ही पार्षद अन्साफ़ अंसारी सहित अन्य 10 लोगों को 4 महीने की सजा सुनाई है. आरोपियों द्वारा साल 2014 में हुए लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की गई थी. जिसे सेशन कोर्ट ने खारिज करते हुए लोअर कोर्ट द्वारा दी गई सजा को बरकरार रखा है.

पार्षद सहित 10 लोगों को सजा


दरअसल, मामला साल 2006 का है जब रानीपुरा के उस वक्त के पार्षद मुन्ना अंसारी के दफ्तर पर अंसाफ अंसारी सहित अन्य साथियों ने हमला कर दिया था. इस मामले में कुल 13 लोगों पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था. जिसमें से दो आरोपियों की मौत हो चुकी है, वहीं एक आरोपी अभी उमराह पर गया हुआ है.


जिला लोक अभियोजन अधिकारी अकरम शेख ने बताया कि 2006 में हुई उस घटना में अन्साफ़ अंसारी सहित अन्य साथियों को साल 2014 में सजा हो चुकी थी लेकिन इनके द्वारा सेशन कोर्ट में अपील करने पर आज न्यायधीश राकेश बंसल की कोट ने लोअर कोर्ट द्वारा दी गई सजा को बरकरार रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details