इंदौर। एमपी पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक पर्चे बांटे जाने पर करीब 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. रावजी बाजार पुलिस थाने के प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बुधवार को बताया कि 45 वर्षीय महिला की शिकायत पर करीब 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
20 मई की रात बांटे गए पर्चे: थाना प्रभारी ने बताया ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि 20 मई की रात बांटे गए, इस पर्चे में संघ और बजरंग दल के लिए कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ‘‘पर्चा बांटने वाले लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. हम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से उनकी पहचान की कोशिश कर रहे हैं’’.
Indore: RSS व बजरंग दल के खिलाफ विवादास्पद पर्चा वितरित,सांप्रदायिक तनाव की आशंका,FIR दर्ज
'द केरला स्टोरी' देखने के बाद खुली युवती की आंखे, बॉयफ्रेंड फैजान खान के खिलाफ दर्ज कराया मामला
ईमान वाला भाई का युवतियों के नाम पर्चे: पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि धर्मांतरण के मसले की पृष्ठभूमि में छापा गया यह पर्चा युवतियों के नाम संबोधित है. उन्होंने बताया कि ‘‘खुला खत’’ के शीर्षक वाले पर्चे के आखिर में प्रेषक के रूप में ‘‘आपका ईमान वाला भाई’’ छपा है. पत्र में लिखा है कि बहन तू अपना शिकार ना बनना, तू भगवा लव ट्रैप में न फंसना, तेरी इज्जत सारी दुनिया के मुसलमानों की जान से ज्यादा कीमती है. साथ ही इन पर्चों में आरएसएस और बजरंग दल पर लड़कियों के धर्मांतरण का आरोप लगाया है. इसमें कहा गया है कि हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को काफिर बरगला कर उनकी इज्जत के साथ खेल रहे हैं. अमरावती में 800 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियां गायब हो चुकी हैं. फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से ये लोग मुस्लिम युवतियों को फंसा रहे हैं. इस तरह के पर्चे सामने आने के बाद बजरंग दल ने कहा है कि हम लोग लव जिहाद करते नहीं, उसका पर्दाफाश करते हैं.