नर्मदापुरम।इटारसी में शुक्रवार रात नगर पालिका के सामने हुई चाकूबाजी की घटना में करणी सेना के नगर मंत्री रोहित राजपूत की मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए करणी सेना के पदाधिकारियों ने थाने के सामने शव वाहन रोककर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद पुलिस कस्टडी में शव वाहन को श्मशान के लिए भेजा गया.
इटारसी में करणी सेना नगर मंत्री की चाकू घोंपकर हत्या करणी सेना के कार्यकर्ता गुस्से में : इटारसी में चाकूबाजी की सरेआम हुई वारदात से भगदड़ मच गई. इसमें दो युवक घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें परिजन निजी अस्पताल ले गए.जहां एक युवक की मौत हो गई. दूसरे युवक का उपचार चल रहा है. करणी सेना के नगर मंत्री रोहित राजपूत की मौत के बाद गुस्साए करणी सेना के पदाधिकारियों में आक्रोश है.
पुरानी रंजिश का मामला :टीआई राम स्नेही सिंह चौहान ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश को लेकर है. उन्होंने बताया कि चाकूबाजी की घटना में रोहित राजपूत और सचिन पटेल नामक युवक घायल हुए थे. इनमें से रोहित राजपूत ने शहर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हत्याकांड के 8 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा जो मांग की गई थी उस पर चर्चा की गई है. इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई राम सनेही चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.
चाकूबाजी की घटना में एक की मौत Betul Murder: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, मामा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर पत्नी की पति और देवर ने की थी हत्या
आरोपियों के मकान गिराने की मांग :करणी सेना के जिला अध्यक्ष विकास सिंह पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूरे प्रदेश में अपराधियों के मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की है. उसी के तहत इन अपराधियों के मकान यहां भी ध्वस्त किए जाएं. बता दें कि पुलिस ने शनिवार दोपहर में रोहित राजपूत की हत्या करने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला. (Narmadapuram MP Crime News) (Itarsi Youth stabbed to death) (Karni Sena Leader Murder)