होशंगाबाद। जिले के बानापुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के गेट पर खड़े होकर बात करना आशीष पटवा नाम के युवक को महंगा पड़ गया. युवक का मोबाइल एक शख्स छीनकर भाग गया. इस समय ट्रेन ने चलना शुरू ही किया था. पीड़ित नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा का रहने वाला है. वो शनिवार रात बानापुरा से जबलपुर जा रही काशी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था.
चलती ट्रेन से झपट्टा मारकर मोबाइल किया पार, RPF ने आरोपी को किया गिरफ्तार - बानापुरा रेलवे स्टेशन
चलती ट्रेन के गेट पर खड़े होकर बात कर रहे यात्री का मोबाइल एक युवक लेकर भाग निकला. बाद में आरपीएफ की तत्परता के कारण आरोपी पकड़ा गया. फिलहाल उसे GRP को सौंप दिया गया है.
पीड़ित आशीष ने समझदारी का परिचय देते हुए चेन पुल किया, जिसके बाद ट्रेन रुक गई. इसके बाद मामले की शिकायत उसने RPF से की. जांच में पता चला कि रेलवे कॉलोनी के पास रहने वाले अमित उर्फ़ शक्तिमान ने चलती ट्रेन से मोबाइल को छीना था. आसपास के लोगों ने उसे भागते हुए देख लिया था. जब RPF ने उसके घर पर पहुंचकर उससे पूछताश शुरू की, तो उसने घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया. आरोपी युवक के पास से एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल और 2 सिम जब्त की गई है. आगे की कार्रवाई के लिए उसे हरदा जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है.