होशंगाबाद। इटारसी के युवक सराहनीय काम कर रहे हैं. जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. नव दुर्गा मंडल के सदस्य पिछले एक साल से गरीबों को भर पेट खाना खिलाकर सेवा कर रहे हैं.
युवाओं की सराहनीय पहल, पिछले एक साल से करा रहे है गरीबों को भोजन - होशंगाबाद न्यूज
इटारसी के युवक पिछले एक साल से गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का काम कर रहे है.
गरीब बेसहारों की मदद करना ही मानवता की असली पहचान होती है. इस बात की मिसाल पेश करते हुए इटारसी के जयस्तंभ स्थित दुर्गा मंदिर में युवाओं द्वारा गरीबों को भोजन कराया जा रहा है. नव दुर्गा मंडल के सदस्य ने बताया कि गरीबों का पेट भरना का काम वह पिछले एक साल से कर रहे है.
नव दुर्गा मंडल के सदस्य का कहना है कि वो गरीबों को भोजन कराने के लिए चंदा इकठ्ठा करते हैं और फिर उस पैसे से खाने का इंतजाम करते हैं. उनका कहना है कि गरीबों को भोजन कराने का सिलसिला पिछले एक साल से चला आ रहा है.