होशंगाबाद। सिवनी-मालवा नगर पालिका में कार्यरत स्टोर कीपर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नगर पालिका में हड़कंप मच गया. आनन फानन में नगर पालिका की बिल्डिंग को सैनेटाइज किया गया. अब नगर पालिका के सभी कर्मचारियों को सात दिन के लिए क्वॉरेंटाइन करने की बात कही जा रही है. साथ ही नगर पालिका कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने से नगर पालिका कॉम्प्लेक्स के व्यापरियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित नगर पालिका स्टोर कीपर के घर पूरा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है, जिसे कोविड सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है.
पिछले दिनों नगर पालिका के कर्मचारियों के सैंपल लेकर उनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था, इसके बाद नगर पालिका का एक स्टोर कीपर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नगर पालिका में लगभग 200 कर्मचारी है, जिनमें से लगभग 40 कर्मचारी नगर पालिका कार्यालय में कार्य करने वाले हैं, वहीं अब कर्मचारियों को सात दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन करने के कयास भी लगाए जा रहें.