मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पचमढ़ी घूमने गया युवक फिसलकर 1000 फीट गहरी खाईं में गिरा, मौत

होशंगाबाद में पचमढ़ी घूमने गए एक युवक की मौत हो गई, युवक का देनवा दर्शन पॉइंट से पैर फिसल गया था, जिसके चलते वह खाईं में जा गिरा.

1 हजार फीट गहरी खाई मे गिरने से युवक की मौत

By

Published : Oct 29, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 3:54 PM IST

होशंगाबाद। पचमढ़ी घूमने गया एक युवक देनवा दर्शन पॉइंट से फिसलकर खाईं में गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. युवक का शव खाई में देनवा नदी के तल पर लगभग 25 फीट ऊपर एक पेड़ पर फंस गया था. 30 वर्षीय गाडरवारा निवासी छोटू साहू अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार को पचमढ़ी घूमने गया था. वहां से लौटते समय देनवा दर्शन पॉइंट पर ये हादसा हो गया.

1 हजार फीट गहरी खाई मे गिरने से युवक की मौत

जानकारी के मुलाबिक, दोपहर के वक्त तीनों दोस्त देनवा पॉइंट से नीचे देनवा नदीं देख रहे थे, उसी समय छोटू पास में बनी पहाड़ी की ढलान पर चला गया. जहां से उसका पैर फिसल गया और वो नीचे पहाड़ी से गिरता हुआ पेड़ की झाड़ियों में अटक गया. जिसकी तलाश की गई तो रात को खाईं में एक पेड़ पर लटका मिला.

पिपरिया और पचमढ़ी पुलिस युवक की तलाश कर रही थीं. देर रात शव का पता चल सका, जिसे मंगलवार सुबह होमगार्ड के विशेष जवानों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया हैं.

Last Updated : Oct 29, 2019, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details