मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबादः सरकारी सामान के दुरूपयोग को लेकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन

होशंगाबाद सिवनी मालवा में नगर पालिका द्वारा सरकारी सामान के दुरूपयोग के मामले में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन दिया है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Municipal Council
नगर पालिका परिषद

By

Published : May 31, 2020, 12:56 AM IST

होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा में नगर पालिका द्वारा सरकारी सामान के दुरूपयोग के मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने आन्दोलन की चेतावनी दे दी है. नगर पालिका सिवनी मालवा के सीएमओ के घर और नगर पालिका के इंजीनियर के घर पर जिम का सामान व्यक्तिगत उपयोग करने का आरोप लगा है.

युवक कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सिवनी मालवा नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा जनता के उपयोग की चीजों का उपयोग किया जा रहा है. युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि ये सारा शासकीय सामान है जिनका उपभोग नगर पालिका के अधिकारी कर रहे है, जो कि पूरी तरह गलत है.

शनिवार को इस मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई. युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी दिनों में कलेक्टर को भी इस समस्या से अवगत करवाया जाएगा. इस मौके पर एनएसयुआई के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details