मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबादः गला दबाकर की गयी थी युवक की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Itarsi murder news

होशंगाबाद जिले के इटारसी में बीते दिनों मिली एक युवक की लाश के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की गला दबाकर हत्या की गई है.

Young man strangled to death in hoshangabad
युवक की गला दबाकर हत्या

By

Published : Sep 19, 2020, 2:29 PM IST

होशंगाबाद। दो दिन पहले इटारसी के ऑर्डनेस फैक्ट्री रोड किनारे स्थित कुए में एक युवक की लाश मिली थी. मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की हत्या वायर से उसका गला दबाकर हत्या की गई है. इसके बाद उसके शव को कुए में फेंक दिया गया है. मृतक की शिनाख्त भी हो चुकी है.

दरअसल, पथरौटा पुलिस को 16 सितंबर को सूचना मिली थी कि आर्डनेस फैक्ट्री रोड के किनारे स्थित लाल कुंए में एक शव पडा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को कुए से बाहर निकाला. हालांकि शव पानी में होने के कारण फूल चुका था, इसलिए उसकी पहचान करना आसान नहीं था. पुलिस ने मामले में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू की, तो दूसरे दिन मृतक की शिनाख्त आमकछार निवासी 31 वर्षीय बब्लू उर्फ विष्णु गिरी के रूप में हुई. मृतक की पहचान परिजनों ने कपड़ों और अन्य निशानदेही के आधार पर की.

पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि बब्लू गिरी बीते एक सप्ताह से लापता था. वह मिस्त्री का काम करता था. उसके घर नहीं आने के कारण 12 सितंबर को परिजनों ने पथरौटा थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details