मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: सरेराह हुआ युवक-युवती के बीच खूनी संघर्ष, सड़क से थाने पहुंचा मामला - होशंगाबाद में अपराध का मामला

होशंगाबाद में सरेराह युवक और युवती में झगड़ा हुआ, जहां देखते ही दोनों ने चाकू से एक-दूसरे पर हमला कर दिया, इस विवाद में युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

video of man woman fighting on road
युवक-युवती के बीच खूनी संघर्ष

By

Published : Jul 21, 2020, 10:55 PM IST

होशंगाबाद।ओवर ब्रिज के नीचे शराब के नशे में धुत युवक ने युवती से विवाद किया, जिसमें देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले के चलते दोनों युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना में युवक के हाथ सहित गले पर चोट आई है. इसके बाद युवक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित ओवर ब्रिज के नीचे सिकलीकर मोहल्ले की है, जहां शराब के नशे में धुत घनश्याम नाम के युवक का युवती के साथ झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार चाकू से हमला कर दिया, इस घटना का एक वीडियो में भी सामने आया है जिसमें दोनों खून से लथपथ लड़ने हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया. हालांकि झगड़े का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं घटना के बाद से ही युवती फरार हो गई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details