मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'अधिकारों के प्रति रहे जागरूक, शोषण का शिकार होने से बचें' - MP News

शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आज 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया.

Department of Economics
अर्थशास्त्र विभाग

By

Published : Mar 16, 2021, 4:32 PM IST

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद के अर्थशास्त्र विभाग ने आज विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन चौबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज के तकनीकी युग में किस प्रकार से उपभोक्ताओं को सुविधाएं प्राप्त हुई है.

  • अधिकारों के प्रति रहें जागरूक

उसके साथ-साथ धोखाधड़ी और उनका शोषण भी हो रहा है. इन परिस्थितियों में उपभोक्ता को सजग और जागरूक रहने पर जोर दिया. विशिष्ट अतिथि डॉ बीसी जोशी विभाग अध्यक्ष इतिहास ने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि आज इस उपभोक्तावादी संस्कृति में किस प्रकार से नई-नई वस्तुओं का निर्माण हुआ है, और उपभोक्ताओं के सामने चयन करने की एक बड़ी चुनौती है. इस चुनौती का सामना अपने हितों का संरक्षण करते हुए किस प्रकार से किया जा सकता है. विभागाध्यक्ष डॉ सविता गुप्ता ने बताया कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर अपने शोषण को रोक सकते हैं.

  • क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण स्लोगन कविता कहानी के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर जागरूक रहने के बारे में बताया. कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details