होशंगाबाद। जिले में नरवाई को ना जलाने के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार किसानों को प्रेरित करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. शुक्रवार को पवारखेड़ा में इसी सिलसिले में कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में किसानों को नरवाई ना जलाने की शपथ भी दिलाई गई.
नरवाई नहीं जलाने की किसानों ने ली शपथ - पवारखेड़ा में हुई कार्यशाला
होशंगाबाद में नरवाई न जलाने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां कलेक्टर ने किसानों को नरवाई नहीं जलाने की शपथ दिलाई.
नरवाई नहीं जलाने की शपथ
नरवाई न जलाने के लिए अपने -अपने क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने की सलाह दी गई है. जिसे लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. फसल कटाई के दौरान आगजनी जैसी स्थित निर्मित होने की दशा में बचाव के लिए पावर पंप तैयार रखने की सलाह दी गई. साथ ही पंचायत स्तर पर भी पानी के टैंकर तैयार रखने को कहा गया. ग्राम स्तर पर निगरानी समिति बनाकर नरवाई में लगने वाली आग को रोकने के लिए जिला प्रशासन को सूचना दी गई. कार्यशाला में इच्छुक युवाओं को समूह बनाकर फसल अवशेष प्रबंधन में उपयोगी कृषि उपकरणों को खरीदने की सलाह दी गई. नरवाई के उचित प्रबंधन के लिए उपयोगी कृषि यंत्रों जैसे रोटावेटर, बैलर, हैप्पीसीडर के इस्तेमाल की जानकारी दी गई. कार्यशाला में नुक्कड़ नाटक और लोककला गीत, नृत्य के माध्यम से नरवाई न जलाने उसका प्रबंधन, जैविक खैती व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई.