होशंगाबाद।कांग्रेस ने भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों और देश में बदहाल स्थिति के विरोध में महारैली का आयोजन किया. लेकिन इस महारैली में कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को भी नहीं जुटा पाई. मंच के पास गिनी चुनी कुर्सियां लगाई गई थीं, वो भी खाली पड़ी रहीं.
कांग्रेस की महारैली में नहीं पहुंचे कार्यकर्ता, खाली पड़ी कुर्सियों ने कराई किरकिरी - महारैली में कार्यकर्ता ही नहीं पहुंचे
होशंगाबाद में कांग्रेस की महारैली में कार्यकर्ता ही नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से खाली पड़ी रहीं कुर्सियों ने कांग्रेस की किरकिरी करा दी.
![कांग्रेस की महारैली में नहीं पहुंचे कार्यकर्ता, खाली पड़ी कुर्सियों ने कराई किरकिरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5174554-thumbnail-3x2-img.jpg)
कांग्रेस
कांग्रेस की महारैली में नहीं पहुंचे कार्यकर्ता
कार्यक्रम में कांग्रेस की सभी इकाईयों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शामिल होना था. लेकिन पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ता रुचि नहीं दिखाते हुए, धरने में नहीं पहुंचे.
मध्यप्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी होशंगाबाद जिले में कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह नहीं बढ़ा पा रही है. महारैली में कार्यकर्ताओं का ना पहुंचना पार्टी के अंदर आपसी खींचतान की तरफ भी इशारा करता है.